‘बाम्बे टॉकीज’ के सीक्वल का निर्देशन करेंगे करन जौहर

0
635

फिल्म निर्देशक करन जौहर 2013 में आई फिल्म ‘बाम्बे टॉकीज’ के सीक्वल का निर्देशन करेंगे। इस बार फिल्म में मुख्य भूमिका में विकी कौशल होंगे। यह करन और विकी की पहली कॉमेडी फिल्म होगी।

विकी कौशल की अगले साल प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘राजी’ में उनके कुछ दृश्य देखकर करन प्रभावित हुए। इसके बाद उनसे संपर्क साधा और उनको स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया। सब तरह से संतुष्ट होने के बाद विकी कौशल को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया। फिल्म ‘राजी’ भी करन जौहर के प्रोडक्शन में बन रही है। ‘बाम्बे टॉकीज’ के सीक्वल का प्रोडक्शन अशी दुआ करेंगी।

उल्लेखनीय है कि नीरज घायवान की फिल्म मसान और अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म रमन राघव 2.0 में विकी कौशल के अभिनय की काफी प्रशंसा हुई थी। संजय दत्त की जीवनी पर बन रही राजकुमार हीरानी की फिल्म में भी विकी काम कर रहे हैं। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘राजी’ में वे मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।