गोलमाल 5 में होगी करीना की वापसी

0
758

दीवाली पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ इस वक्त कामयाबी की धूम मचा रही है। इस कामयाबी का जश्न मना रही ‘गोलमाल’ की टीम की ओर से इसकी पांचवी कड़ी बनने के संकेत भी अब साफ तौर पर मिलने लगे हैं। खास तौर पर निर्देशक रोहित शेट्टी ने स्पष्ट कह दिया है कि इस सीरिज की पांचवी कड़ी पर जल्दी काम शुरु होगा।

रोहित शेट्टी ने ये भी संकेत दिया है कि ‘पांचवी गोलमाल’ में करीना कपूर की भी वापसी होगी। करीना कपूर ने इस सीरिज की दूसरी और तीसरी कड़ियों वाली फिल्मों में काम किया था। कहा जाता है कि गर्भवती होने की वजह से करीना ने ‘गोलमाल’ की चौथी कड़ी का हिस्सा बनने से मना कर दिया था, तो परिणीती चोपड़ा को इस टीम में शामिल किया गया। अब रोहित शेट्टी कह रहे हैं कि हम सबने ‘गोलमाल अगेन’ में करीना कपूर को बहुत मिस किया और हम अगली कड़ी में उनको टीम में वापस ले आएंगे।

रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल 5’ के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया है, लेकिन उनकी टीम की ओर से संकेत मिला है कि 2019 में दीवाली पर ‘गोलमाल 5’ आ सकती है। अभी रोहित शेट्टी को रणबीर सिंह के साथ नई फिल्म शुरु करनी है, जो एक एक्शन पैक फिल्म होगी और अगले साल फरवरी में शुरु हो जाएगी।