कर्नाटक सरकार ने गौरी लंकेश हत्या मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी

0
14394

नई दिल्ली। सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी शंकर की हत्या के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। गौरी लंकेश की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक सरकार के मुख्य शासन सचिव ने रिपोर्ट में इस सनसनीखेज हत्या और उसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर विस्तृत रूप से गृह मंत्रालय, भारत सरकार को ब्यौरा दिया है।
वहीं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच और 55 वर्षीय गौरी लंकेश की हत्या के मामले में शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है।
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने गौरी शंकर की हत्या के बाद कर्नाटक सरकार से घटना की विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा से रिपोर्ट मांगने के लिए कहा था, जिस पर अमल करते हुए सचिव ने मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट की राज्य सरकार से मांगी थी।