कर्णप्रयाग सीट पर प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, 58.60 प्रतिशत हुआ मतदान

    0
    798

    कर्णप्रयाग विधान सभा सीट के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। क्षेत्र की 169 मतदेय स्थलों पर 58.60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। क्रीटिकल एवं वनरेवल मतदेय स्थलों पर भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई। सभी मतदेय स्थलों पर ईवीएम को लेकर कोई शिकायत नही हुई।
    कर्णप्रयाग विधान सभा क्षेत्र में 46,268 पुरूष एवं 45,581 महिला मतदाता सहित कुल 91,849 मतदाता थे, जिसमें से 54,164 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
    बता दें कि 15 फरवरी को हुए मतदान में बद्रीनाथ विधान सभा क्षेत्र में 61.62 तथा थराली में 58.04 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। वहीं गुरूवार को कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर 58.60 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार जिले में कुल 59.56 प्रतिशत मतदान रहा।
    कर्णप्रयाग चुनाव में सबसे बडी मेहरबानी मौसम की रही। जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद कर्णप्रयाग विस क्षेत्र में पूरे मतदान के दौरान मौसम खुशनुमा बना रहा। लोगों ने घर से निकलकर जमकर मतदान किया। पहली वार वोट देने वाले युवाओं में जहाॅ काफी उत्साह दिखा, वही बुर्जुग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ-चढकर मतदान में भाग लिया।
    बुर्जुग महिला मतदाताओं में 88 वर्ष की सोवती देवी, 85 वर्ष की सीता देवी, 85 वर्ष की जेठुली देवी, 80 वर्ष की जानकी देवी तथा बुर्जुग पुरूष मतदाताओं में 94 वर्ष के प्रेमलाल, 90 वर्ष के सचिदानंद, 83 वर्ष के मानसिंह आदि ने मदतान किया।
    वही दिव्यांग मतदाताओं में बच्ची लाल, हिमांशु, दिनेश कुमार, मोहन सिंह, पंचम सिंह आदि ने भी उत्साह पूर्वक मतदान किया। जाख मतदेय स्थल पर पहली वार वोट डालते हुए प्रियंका सहित अन्य युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। जिले के सीमावर्ती मतदेय स्थलों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।