गोपेश्वर। चमोली जिले का कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाइवे सोमवार को चौडीकरण कार्य के चलते थराली के कालजाबर नामक स्थान पर में तीन घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। इस दौरान यहां आवाजाही कर रहे वाहनों में बैठे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि देर सांय करीब पांच बजे बीआरओ ने यहां मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारु की गई।
सोमवार को कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाइवे पर कालजाबर नामक स्थान पर दो बजे हिल कटिंग कार्य के चलते अचानक पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर और मलबा मोटर मार्ग पर आ गया। इससे यहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। लिहाजा, यहां मोटर मार्ग पर दोनोें ओर तीन घंटे तक दो-दो किमी जाम लगा रहा। इसके बाद यहां बीआरओ की ओर से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बोल्डर और मलबे को मोटर मार्ग से हटाया जा सका। इस दौरान यहां मोटर मार्ग पर आवाजाही कर रहे स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर, बीआरओ के कमान अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि मोटर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के चलते पहाड़ी से आये पत्थर से सड़क जाम हो गई थी। इसे हटाकर मोटर मार्ग को सुचारु कर लिया गया है।