कर्णप्रयाग विकास खंड के कालेश्वर को ‘डिजिटल विलेज’ चुनने की प्रक्रिया तेज

0
863

चमोली जनपद के विकास खंड कर्णप्रयाग की ग्राम पंचायत कालेश्वर को ‘डिजिटल विलेज’ चुनने की प्रकिया के तहत ग्रामवासियों एवं व्यापारियों के साथ एक प्रेरक बैठक कालेश्वर ग्राम पंचायत में आयोजित की गई।

जिलाधिकारी आशीष जोशी के निर्देशों पर ग्राम पंचायत कालेश्वर में महाप्रबन्धक जिला उद्योग डॉ एमएस सजवाण, जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह एवं मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र कुमार द्वारा ग्राम व्यापारियों एवं ग्रामवासियों को डिजिटल विलेज के बारे में प्रेरक जानकारी दी गई। टाटा कंसलटेंसी के इंजीनियर इंदुधर सिंह एवं अमित मिश्रा द्वारा ‘एसबीआई मरचेंट भीम एप’ के बारे में तकनीकी तथा एसबीआई शााखा प्रबंधक द्वारा बैंक एवं आधार लिंक के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सात व्यापारियों के इंटरनेट युक्त स्मार्ट मोबाइल फोन पर एसबीआई मरचेंट भीम एप डाउनलोड किया गया और उनका आधार सीडेड एसबीआई बैंक एकाउंट का पंजीकरण इस एप में किया गया।

उन्हें जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार से प्राप्त बायोमैट्रिक्स डिवाइस निःशुक्ल उपलब्ध करायी गयी। इसके बाद ग्राहकों द्वारा व्यापारियों से खरीदारी की गई, जिसका भुगतान डिजिटल ट्रांजिक्शन के माध्यम से सीधे व्यापारी के स्मार्ट फोन से लिंक बायोमैट्रिक डिवाइस पर अपने अंगूठे की मदद से व्यापारी के एसबीआई आधार सीडेड खाते में किया गया।