‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग के लिए कार्तिक चंडीगढ़ रवाना

0
583
अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में है। कार्तिक आर्यन जल्द ही  फिल्म ‘दोस्ताना 2 ‘की शूटिंग शुरू करेंगे। कार्तिक ‘दोस्ताना 2 ‘ की शूटिंग चंडीगढ़ से शुरू करेंगे। फिल्म के शूटिंग के लिए कार्तिक चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुके है ।इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी ।उन्होंने सोशल मीडिया पर करण जौहर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा-‘मां दा लाडला #चंडीगढ़ निकल गया#दोस्ताना 2
इस फिल्म में उनके साथ धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर और अक्षय लालवानी भी नजर आएंगे।रिपोर्ट्स के अनुसार कार्तिक इस फिल्म में समलैंगिक की भूमिका निभाते नज़र आएंगे, जबकि जान्हवी उनकी बहन की भूमिका निभाएंगी।  यह फिल्म जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की फिल्म दोस्तान का सेकेंड पार्ट है।
इस फिल्म को कॉलिन डी’कुन्हा डायरेक्ट करेंगे। वहीं फिल्म को करण जौहर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। कार्तिक जल्द ही भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय के साथ फिल्म ‘पति पति और वो’ में नजर आएंगे।यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं फिल्म ‘दोस्ताना 2’ अगले साल रिलीज होगी।