बालीवुड में यूं मनाई गई करवाचौथ

0
593

कल बालीवुड के सितारों के परिवारों में भी सुहागिनों का त्यौहार करवाचौथ मनाया गया। बालीवुड की विवाहित महिला सितारों ने करवाचौथ का व्रत रखा।

अनिल कपूर के जुहू स्थित बंगले पर विशेष आयोजन हुआ, जिसमे उनकी पत्नी सुनीता, उनकी भाभी और बोनी कपूर की पत्नी श्रीदेवी और छोटे भाई संजय कपूर की पत्नी महीप संधु के अलावा बालीवुड की कई और हस्तियां पहुंची। इनमें शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन और नीलम सोनी, निर्देशक डेविड धवन की पत्नी लाली, फरहा खान और चंकी पांडे की पत्नी भावना के नाम प्रमुख रहे।

श्रीदेवी ने सोशल मीडिया पर इस आयोजन की तस्वीरें शेयर कीं, बच्चन परिवार के निवास जलसा में जया बच्चन और ऐश्वर्या राय ने करवाचौथ का व्रत रखा। टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने पहली करवा चौथ मनाई है।