रेप के बाद हत्या का खुलासा

0
561
कुण्डेशवरी चौकी क्षेत्र के गुलजारपुर में रेप के बाद नाबालिक की हत्या के मामले में विवाद के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि, “खेत में घास काटने गयी तीन बहनों में से एक बहन पीछे रह गयी थी जिसको हवस के भुखे पडोसी ने ही अपना शिकार बनाया, वहीं शोर मचाने और किसी को पता ना चले, इस डर से युवक ने उसकी घला घोंटकर हत्या कर दी थी।”
बताया जा रहा है कि युवक उस वक्त शराब के नशे में धुत्त था और मौके की ताक में बैठा था। तभी उसने नाबालिक को खेत मे ले जाकर उसके साथ दुस्कर्म किया, वहीं पास के ही लोगों ने बताया कि उस वक्त खेत की ओर पडोस का युवक भी गया था जिस के आधार पर पुलिस ने जांच की तो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गया।
वहीं पुलिस ने फिलहाल नाबालिक की डीएनए टेस्ट करने के लिए भेज दिया है पुलिस को शक है कि घटना में एक नहीं बल्कि और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है, जिसके चलते पुलिस पुरी छानबीन कर रही है।