देशविरोधी नारेबाजी करने वाला कश्मीरी छात्र निलंबित

    0
    622

    कश्मीरी छात्रों द्वारा राजधानी में एक बार फिर देश् विरोधी नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। देहरादून के एक निजी संस्थान के छात्र ने बीते रोज देश विरोधी नारे लगाए। मामले को वीडियो भी वायरल हो गया। जिसके बाद दून के स्थानीय छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित छात्रों को निलंबित करने की मांग की। मामले में कार्रवाई करते हुए संस्थान ने एक छात्र को निलंबित कर दिया।
    गुरुवार को डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने आईटीम संस्थान क घेराव किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि संस्थान में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्र मो. शफी मिर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। छात्रों ने कहा कि बीते दिनों संस्थान के छात्रों का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें छात्रों ने देश के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही भारतीय सेना के खिलाफ गलत बयानबाजी भी की।
    सोशल मीडिया पर अपलोड की गई इस वीडियो को लेकर छात्रों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज की जा चुकी है। छात्रों ने कहा कि कश्मीरी छात्र राजधानी में इस प्रकार की गलत बयानबाजी राजनीतिक संरक्षण के चलते कर रहे है। उन्होंने शासन से भी इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ दशद्रोह के मकदमे दर्ज किए जाने की मांग की।
    छात्रों ने मांग की कि राजधानी व आसपास देश की सुरक्षा से जुड़े कई संस्थान हैं। इसके अलावा केंद्रीय संस्थान व राजकीय संस्थान भी मौजूद हैं। ऐसी गतिविधियां इन संस्थानों की सुरक्षा के लिए भी हानिकारक है। उन्होंनें मांग की कि इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए।
    मामले में संस्थान की ओर से छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा मुख्त आरोपी छात्र मो. शफी मिर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।