मिस इंडिया 2018 की सेकेंड रनर-अप रही उत्तराखंड की बेटी कविता

0
1414

मॉडलिंग की दुनिया में उत्तराखण्ड की खूबसूरती का जलवा लागातार कायम है। बॉलीवुड में भी उत्तराखण्ड की कई मॉडल और एक्ट्रेस अपनी खास पहचान बना चुकी हैं, अब इन सब के बीच उत्तराखण्ड का एक और नाम भी जुड़ने वाला है और वो है 23 साल की कविता भंडारी का जिन्होंने 31 जनवरी,नोएडा फिल्म सिटी में हुए मिस इंडिया 2018 के सेकेंड रनरअप का खिताब अपने नाम किया है।

ये प्रतियोगिता ड्रीम्ज प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित की गई थी, जिसके निर्देशक शरद चौधरी थे।इसमें देश के कोने-कोने से 33 लड़कियों ने भाग लिया,जिसमें 15 फाइनलिस्ट चुने गए, जज मशहूर सेलेब्रेटी रणविजय सिंह, करण कुंद्रा, प्रसिद्ध अदाकारा कायनात अरोड़ा, जोया अफरोज थे।

कविता भंडारी उत्तराखण्ड के श्रीनगर के श्रीकोट की रहने वाली हैं।उनके पिता धीरेंद्र भंडारी सीआईएसएफ में एसआई  और माँ का नाम परमेश्वरी देवी है। तीन भाई बहनों में सबसे छोटी कविता ने भी तक की पढ़ाई में मास्टर इन सोशल वर्क किया है।

WhatsApp Image 2018-02-06 at 16.02.09 (1)अपनी इस खूबसूरत सफर के बारे में कविता बताती हैं कि जब वो देहरादून अपनी पढ़ाई के लिए आईं तो उनकी कुछ सहेलियों ने 2016 मिस उत्तराखंड में भाग लिया,वहीं से कविता को भी मॉडलिंग का शौक लगा और उन्होंने अपना पोर्टफोलियो बनवाया और काम जल्दी ही मिल गया और कविता ने फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

मिस इंडिया 2018 की मेहनत के बारे में वह बताती है कि, “इस टाईटल के लिए भी 4 दिन तक हमने अपने कोरियोग्राफर के साथ खासा मेहनत की है,मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा,अच्छे से ग्रुमिंग हुई,बहुत सारे दोस्त भी बनाए और इसके बाद मेरा कॉंफिडेंस भी बढ़ा है।

ख़िताब जीतने के पर कविता बताती है,”पहले  मैं बिल्कुल शॉक्ड थी! ”जितने भी और कंटेस्टेंट थे वह सब अच्छे थे लेकिन शायद मेरी डेढ़ साल की मेहनत और लगन ने मुझे यह कॉंफिडेंस दिया और मुझे यह टाईटल मिल गया। ”

श्रीकोट से निकल कर कविता ने बहुत कम उम्र में वह सब कुछ हासिल किया जो शायद ही कोई इतने कम समय में कर सकता है। कविता भावी पीढ़ी को यह बताना चाहती है कि अगर सुदूर पहाड़ के लोगों में हुनर अौर अपने पर कांफिडेंस है तो कुछ भी संभव हो सकता है।

न्यूजपोस्ट से बातचीत में कविता ने बताया कि वह एक्टिंग के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं,मॉडलिंग तो बस एक ज़रिया बन गया एक्टिंग वर्ल्ड तक पहुंचने के लिए।मुझे बहुत ज्यादा इंग्लिश नहीं आती है,तो मैं अपने क्षेत्र के बच्चों को कहना चाहती हूं कि अगर हुनर हो तो उसके आगे कुछ भी नहीं रुकता।

न्यूज़पोस्ट की टीम कविता भंडारी को उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं देती है।