बारिश से केदारनाथ की यात्रा अस्त व्यस्त

0
522
केदारनाथ
FILE

बीते दो दिनों से केदारघाटी में लगातार हो रही बरसात के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्री अपने कमरों में बंद होकर रह गए हैं। शासन और प्रशासन के निर्देशानुसार दो दिनों तक यात्रा को अस्थाई रूप से बंद किया गया है। हालांकि केदारनाथ धाम से वापस जाने वाले तीर्थ यात्री अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर सकते हैं।

बीती रात्रि भीषण बारिश के कारण सिरोंबगड़ में मार्ग बाधित होने से हरिद्वार या ऋषिकेश पहुंचने वाले यात्री टिहरी होते हुए अपने मंजिल की ओर पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर रुद्रप्रयाग, केदारनाथ बद्रीनाथ आने वाले लोग सिरोंबगड़ में कई घंटों से मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। सीतापुर ,सोनप्रयाग ,गौरीकुंड की स्थिति ऐसी है कि वहां पर रहने के लिए अब कमरे की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस कारण वे वापसी के लिए गुप्तकाशी फाटा की ओर आना तो चाह रहे हैं, लेकिन लंबा जाम लगने के कारण वह वापस नहीं आ पा रहे हैं।

पंजाब से आए यात्री राजबीर ने बताया कि गौरीकुंड से गुप्तकाशी तक का किराया वाहन चालक पांच हज़ार तक वसूल रहे हैं। उन्होंने बताया कि केवल 25 किलोमीटर की दूरी तय करने की कीमत कई लोग भारी-भरकम धनराशि देकर चुका रहे हैं। थानाध्यक्ष गुप्तकाशी अजय जाटव ने बताया कि तीर्थयात्री एक दिन से अपने ही कमरे में रुके हुए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार बरसात होने के कारण कई स्थान डेंजर जोन में तब्दील हो चुके हैं। इसलिए सुरक्षा के दृष्टिगत तीर्थ यात्रियों को आवाजाही करने के लिए मना किया गया है। मौसम के साफ होते ही केदार धाम की यात्रा सुचारू हो पाएगी।।