एक ही दिन में शुरू हुई ‘केदारनाथ’ और ‘फन्ने खां’ की शूटिंग

0
606

रविवार को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों की शुरुआत हुई। उत्तराखंड में देहरादून के करीब बालाजी की नई फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिग सुशांत सिंह राजपूत और सैफ-अमृता की बेटी सारा अली खान के साथ शुरू हुई। इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर और निर्देशन उनके कजिन ब्रदर अभिषेक कपूर उर्फ गट्टू कर रहे हैं, जो पूर्व में ‘काय पो चे’ और ‘फितूर’ का निर्देशन कर चुके हैं। ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होनी है।

दूसरी ओर, मुंबई में राकेश मेहरा की प्रोडक्शन कंपनी में फिल्म ‘फन्ने खां’ की शूटिंग शुरू हुई जिसमें अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय 17 साल के बाद एक साथ काम कर रहे हैं लेकिन फिल्म में उनकी जोड़ी नहीं है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ राजकुमार राव की जोड़ी होगी, तो अनिल कपूर के साथ दिव्या दत्ता को कास्ट किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर कर रहे हैं, जो राकेश मेहरा के सहायक निर्देशक रहे हैं और पहली बार स्वतंत्र निर्देशक के तौर पर मैदान में आए हैं। इस फिल्म को अगले साल अक्तूबर में रिलीज करने की योजना बनी है।