देहरादून, सूबे में शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली, गरज और आंधी के कुछ इलाकों में बरसात होने लगी। राजधानी देहरादून में शुक्रवार रात आठ बजे के बाद तेज आंधी चली और गरज के साथ बरसात होने लगी। इससे कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। इधर, केदारनाथ धाम में हल्की बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। केदारनाथ में बढ़ी ठंडक से श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
केदारनाथ धाम में शुक्रवार की सुबह से मौसम खराब रहा और आकाश में बादल छाए रहे, जबकि शाम होते ही बारिश और बर्फबारी की हल्की बौछारों ने फिजा में ठंडक घोल दी। इससे केदारनाथ धाम में ठिठुरन से बचने के लिए यात्रियों ने अलाव का सहारा लिया। आपदा प्रबंधन अधिकारी हरीश शर्मा ने बताया कि शाम को केदारनाथ में बर्फ की हल्की फुहारों के साथ बरसात हुई है। चारधाम श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, “अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड में कहीं-कहीं विशेषकर मैदानी क्षेत्रों में आंधी की संभावना है। करीब 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। वहीं पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। आगामी 14 मई को उत्तराखंड में कहीं-कहीं विशेषकर मैदानी क्षेत्रों में 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने की आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना है। आंधी-तूफान और बर्फबारी के मद्देनजर अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।”