केदारनाथ हाईवे बासवाड़ा में अवरुद्ध, पिथौरागढ़ में चार मीटर सड़क धंंसी

0
909
Representational Image
देहरादून,  पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन यातायात को प्रभावित कर रही है। ऋषिकेश केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 107) बांसवाड़ा के पास भूस्खलन होने से अवरुद्ध है। हालांकि सोनप्रयाग केदारनाथ पैदल मार्ग यातायात के लिए खुला है।
पिथौरागढ़ जिले में धारचूला पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग गोठी जौलजीवी के पास लगभग तीन से चार मीटर सड़क धंंसने से यातायात बंद है जिसे खोलने के लिए कार्य किया जा रहा। जिले में 13 ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हैं। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और गंगोत्री, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुले हैं। यात्रा सुचारू है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी करते हुए प्रदेश के विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार और सोमवार को कुमाऊं क्षेत्र में भारी वर्षा हो सकती है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश के आसार हैं। कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।