मोदी पहुंचे केदारनाथ, आम लोगों के लिये खुले बाबा के कपाट

0
1229

बुधवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आम लोगों के लिये खोल दिये गये। इस मौके पर भक्तों की भीड़ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पहुंच कर बाबा के दर्शन किये और पूजा अर्चना की। बुधवार सुबह प्रधानमंत्री देहरादून के जाॅली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकाॅप्टर से केदारनाथ पहुंचे।

आपको बतादें कि 27 साल बाद किसी प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है। पीएम मोदी ने अन्य पुजारियों के साथ केदारनाथ गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। केदारनाथ के पुजारी रावल जी ने पीएम मोदी के साथ करवाया शिवलिंग का रुद्राभिषेक। पुजा पाठ के बाद पीएम मोदी ने पुजारी को दी दक्षिणा। पूजा के बाद पीएम मोदी को भेंट स्वरुप दिया गया केदारनाथ मंदिर का रेप्लिका यानि की मिनी केदार। मंदिर से निकलने के बाद पीएम मोदी लोगों सैकड़ो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिनन्दन किया।

चारधाम यात्रा में केदारनाथ मंदिर की मान्यता खासी महत्वपूर्ण है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालू बाबा के दर्शन के लिये यहां पहुंचते हैं। राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद यह पहली यात्रा है। इसके चलते सरकार ने तैयारियों में पूरी जान लगा दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस बार सरकार ने ये सुनिश्चित किया है कि यात्रा में आने वाले यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। हांलाकि सरकार के इन दावों को केदारनाथ के विधायक मनोज रावत कोरे आश्वासन बताते रहे हैं।