केदारनाथ मार्ग पर मलबा और बोल्डर आने से 18 घंटे बंद रही आवाजाही

0
676
representational image

रुद्रप्रयाग,  रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर तिलवाड़ा रामपुर में भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से 18 घंटे तक बाधित वाहनों की आवाजाही बुधवार दोपहर बाद खुला। वहीं काकडागाड, बांसवाडा और फाटा में भी पहाड़ी से मलबा एवं बोल्डर आने से मार्ग रुक-रुक कर बाधित होता रहा। बीते तीन दिनों से केदरनाथ हाईवे में कई स्थानों पर मलबा पत्थर आने का सिलसिला जारी है।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के निर्देशों पर एसडीएम सदर देवानंद, तहसीलदार, आपदा प्रबंधन अधिकारी हरीश शर्मा और अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने केदारनाथ हाईवे पर रामपुर के पास जाम में फंसे लोगों की परेशानी को देखते हुए लोगों को पानी, बिस्कुट, फलों बांटे।

मंगलवार रात करीब 8 बजे केदारनाथ हाईवे तिलवाड़ा रामपुर के पास पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आने से हाईवे बंद हो गया था जो बुधवार को दोपहर ढाई बजे आवाजाही के लिए खोला गया। एनएच लोनिवि द्वारा मौके पर मलबा हटाने का काम जारी है। एनएच के एई अनिल बिष्ट ने बताया कि दोपहर ढाई बजे आवाजाही शुरू कर दी गई। इसके अलावा काकडागाड, बांसवाडा व फाटा के पास भी हाईवे पर मलबा आने से बाधित रहा।

लोनिवि एनएच ने मलबा व बोल्डर हटाकर आवाजाही तो शुरू की, किंतु मार्ग में बड़े वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें होती रही। बुधवार को दिनभर हाईवे बंद होने के कारण यहां बड़ी संख्या में वाहनों में यात्री, स्थानीय लोग फंसे रहे। आलवेदर रोड की कटिंग के चलते हाईवे पर इस प्रकार की दिक्कतें पैदा हो रही हैं।काकडागाड में भी मात्र छोटे वाहनों के लिए मार्ग खोला गया है। यहां पर भी स्थिति काफी खतरनाक बनी हुई है।