त्रियुगीनारायण में शुरू हुई ‘केदारनाथ’ की शूटिंग

0
774

हिंदी फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग मंगलवार से रुद्रप्रयाग जिले के सीमांत गांव त्रियुगीनारायण में शुरू हो गई। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले दिन फिल्म की नायिका सारा अली खान पर दृश्य फिल्माए गए। फिल्म की शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है।

केदारनाथ आपदा में अस्तित्व खो चुकी रामबाड़ा चट्टी का सैट त्रियुगीनारायण में तैयार किया गया है। शूटिंग के पहले दिन फिल्म की नायिका सारा अली खान, जो कि केदारनाथ दर्शनों को आई है और आपदा में फंस जाती है, पर दृश्य फिल्माए गए। शूटिंग के लिए जिला पुलिस की ओर से भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। त्रियुगीनारायण में बीस दिन तक शूटिंग होनी है। हालांकि परिस्थितियों के हिसाब से दिन बढ़ाए भी जा सकते हैं।
इसके बाद सोनप्रयाग, गौरीकुंड, केदारनाथ, चोपता व केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी लगभग एक महीना शूटिंग होगी। शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है। त्रियुगीनारायण गांव के लोग फिल्म यूनिट का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी राजेश भट्ट का कहना है कि फिल्म की शूटिंग से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। वहीं, पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने कहा कि शूटिंग में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
मोटर खराब होने पर रुकी शूटिंग
शूटिंग के दौरान भारी बारिश का सीन दिखाया जा रहा था, लेकिन बीच में ही बारिश करने वाले फव्वारों से पानी आना बंद हो गया। पता चला कि मोटर खराब होने से यह व्यवधान आया है। इस पर निर्माता अभिषेक कपूर ने कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। बाद में केदारनाथ पैदल मार्ग पर जा रही यात्रियों की भीड़ का फिल्मांकन किया गया।