केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 21 फरवरी शिवरात्रि के पर्व पर होगी निर्धारित

0
667
गोपेश्वर, विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 21 फरवरी शिवरात्रि को तय की जायेगी।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उखीमठ स्थित पंचकेदार शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में प्रातः नौ बजे से धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा
इसमें मंदिर समिति पदाधिकारियों धर्माचार्यों की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की जायेगी। इसी दिन श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी तय हो जायेगा।
21 फरवरी को भगवान श्री ओंकारेश्वर मंदिर में नित्य प्रति अभिषेक एवं विशेष पूजा अर्चना के पश्चात कपाट खुलने की तिथि निर्धारण के लिए समारोह शुरू हो जायेगा। समारोह में रावल भीमाशंकर लिंग, मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल सहित समिति पदाधिकारियों, धर्माचार्यों, हक हकूकधारियों, पंचगाई, वैदिक ब्राह्मण खोली के आचार्यगण एवं श्रद्धालुगण शामिल रहेंगे। इस दौरान हवन-यज्ञ सहित भजन-कीर्तन,स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भंडारा आयोजित किया जायेगा।
बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 30 अप्रैल को खुल रहे हैं जबकि श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया को खुलते हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को है। अक्षय तृतीया से चारधाम यात्रा की शुरुआत भी हो जाती है।