देहरादून ,विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ के धाम 2018 की यात्रा के लिए 29 अप्रैल प्रातः 6:15 पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। परंपरा के अनुसार शिवरात्रि के दिन कपाट खुलने की तिथि को तय किया जाता है। श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि उखीमठ में विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि को पंचाग गणना के अनुसार तय की जाती है।
श्री केदारनाथ जी के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में कपाट खुलने की तिथि निर्धारित किये जाने के लिये प्रात: 8 बजे से कार्यक्रम शुरु हो गया था। कार्यक्रम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, हक-हकूक धारी, स्थानीय जनता एवं श्रद्धालु- दानीदाता शिरकत करेंगे। मंदिर समिति द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं।
श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के साथ ही शीतकालीन पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ भगवान की चलविग्रह डोली के प्रस्थान की भी तिथि 26 अप्रैल तय हुई। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ,मुख्यकार्याधिकारी बी.डी. सिंह, रावल भीमाशंकर लिंग उपस्थित रहे।