केदारनाथ की नई रिलीज तारीख हुई तय

0
788

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की बतौर हीरोइन लांचिंग फिल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज तारीख बदल दी गई है। पहले इस फिल्म को अप्रैल 2018 में रिलीज करने की घोषणा की गई थी। फेरबदल के बाद सूचना मिली है कि ये फिल्म 2018 के अंत में 21 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। इस बदलाव की कोई अधिकारिक वजह नहीं बताई गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिनकी वजह से फिल्म का शेड्यूल कैंसिल हुआ है।

इस फिल्म का पहला शेड्यूल हाल ही में देहरादून के पास पूरा किया गया, जिसमें सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह ने हिस्सा लिया और दोनों ने केदारनाथ मंदिर में जाकर वहां दर्शन किए और पूजा पाठ में भी हिस्सा लिया। इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर की कंपनी बालाजी के साथ अर्जक्रय और टी सीरिज मिलकर कर रहे हैं। इसका निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं, जो रिश्ते में एकता के कजिन ब्रदर हैं और पहली बार उनकी कंपनी में काम कर रहे हैं।