उत्तराखंड : केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर तेजी से चल रहा बर्फ हटाने का कार्य

0
323
केदारनाथ

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने डीडीआरएफ टीम और मास्टर ट्रेनरों के साथ सोमवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने संबंधित अधिकारियों को केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के निर्देश दिए थे।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रजवार ने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से शुरू करने के लिए पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के निर्देश दिए गए हैं, जिस पर निरंतर संबंधित कार्मिकों द्वारा बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छोटी लिनचोली तक बर्फ हटाने का कार्य किया गया है। इसके आगे का बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि पैदल मार्ग पर बड़े-बड़े ग्लेशियर बने हुए हैं, जिनको काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है। यात्रा शुरू होने तक पैदल मार्ग से बर्फ हटा दी जायेगी, जिसके बाद तीर्थयात्रियों को कोई भी समस्या नहीं होगी।