बांसबाड़ा में केदारनाथ हाईवे बना नासूर, रोकी केदारनाथ यात्रा

0
580
Representational image
रुद्रप्रयाग, केदारनाथ हाईवे दो दिनों से बांसबाड़ा में बंद पड़ा हुआ है। हाईवे बंद होने के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है, बांसबाड़ा में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिस कारण हाईवे पर आवाजाही प्रभावित हो रही है। बांसबाड़ा में केदारनाथ हाईवे सिरोहबगड़ की तरह नासूर बन गया है। आये दिन यहां पर पहाड़ी दरक रही है और हाईवे कई दिनों तक बंद पड़ रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल केदारनाथ यात्रा भी बंद की गई है।
केदारनाथ हाईवे बासंबाड़ा में केदारघाटी की जनता के साथ ही केदारनाथ धाम की यात्रा के लिये नासूर बन गया है। बांसबाड़ा की पहाड़ी लगातार दरक रही है। यहां पर वाहन चालकों के लिये खतरा पैद हो गया है। आये दिन हाईवे पर मलबा गिर रहा है। आपदा के बाद से यह डेंजर जोन सक्रिय है। आल वेदर रोड़ निर्माण के बाद बांसबाड़ा की स्थिति ओर भी अधिक विकराल हो गई है। यहां पर दोनों ओर से दो-दो जेसीबी मशीन कार्य कर रही हैं, लेकिन बावजूद इसके हाईवे नहीं खुल पा रहा है। अब हाईवे पर बरसाती पानी के साथ ही मलबा भी गिर रहा है। जिस कारण हाईवे को खुलने में दिक्कतें आ रही हैं।
केदारनाथ हाईवे बांसबाड़ा में सोमवार से बंद पड़ा हुआ है। बासंबाड़ा में लगातार पहाड़ी दरक रही है। हाईवे पर दो दिनों से आवाजाही बंद होने के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। कई यात्री ऐसे हैं, जो बांसबाड़ा से ही वापस आ गये हैं। कई यात्री वैकल्पिक मार्ग से यात्रा कर रहे हैं, लेकिन वैकल्पिक मार्ग पर भी खतरा बना हुआ है। फिलहाल बांसबाड़ा में हाईवे पर आवाजाही सुचारू होने की उम्मीद नहीं लग रही है।
वहीं दूसरी ओर केदारनाथ हाईवे पर मुनकटिया में भी पहाड़ी से पत्थर बरस रहे हैं। मुकटिया में भी कई बार यात्रा को रोकना पड़ रहा है। यहां पर पिछले एक सप्ताह से लगातार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। जिस कारण वाहन चालक और यात्री मुनकटिया में जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं।