सीबीएसई बोर्ड में केंद्रीय विद्यालयों का शानदार प्रदर्शन

0
840

देहरादून। सीबीएसई बारहवीं के परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालयों का परचम लहराया है। उत्तीर्ण छात्र प्रतिशत में केवि बाकी स्कूलों पर भारी पड़े। सुविधा संपन्न कहे जाने वाले प्राइवेट स्कूल इस दौड़ में पिछड़ गए हैं।
सीबीएसई देहरादून क्षेत्र का दायरा काफी बड़ा है। इसमें उत्तराखंड के 13 व यूपी के 15 जनपद समाहित हैं। अब यदि विद्यालयों पर नजर डालें तो संख्या के लिहाज से प्राइवेट स्कूल ज्यादा हैं। सुविधाओं के लिहाज से यूं तो प्राइवेट स्कूल अधिक संपन्न हैं, पर उत्तीर्ण छात्र प्रतिशत में यह बाकी स्कूलों से पीछे हैं। तुलनात्मक रूप से केन्द्रीय विद्यालय कई बेहतर स्थिति में हैं। जबकि सुविधा पर इन्हें कमतर आंका गया है। पहाड़ में तो कई जगह व्यवस्था ठेके के शिक्षकों के भरोसे चल रही है। मगर, इस सबके बावजूद यह स्कूल गुणवत्ता पर बाकी स्कूलों से बीस साबित हुए। जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट भी अच्छा रहा है। सीमित छात्र संख्या वाले तिब्बती स्कूल भी अच्छा रिजल्ट देने में कामयाब हुए। जहां तक प्राइवेट स्कूलों की बात है, विशेषज्ञ यह मानते हैं कि एजुकेशन हब के तौर पर दून का औसत रिजल्ट अच्छा रहा है। मगर, निकटवर्ती क्षेत्र के कई स्कूलों का उत्तीर्ण छात्र प्रतिशत उस लिहाज से कम रहा। जिसका असर उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या पर पड़ा।
केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के 41 केंद्रीय विद्यालयों ने इस वर्ष 98.7 प्रतिशत रिजल्ट देकर पिछले वर्ष की तुलना में 1.8 फीसद सुधार किया है। केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के छात्र भाष्कर रावत ने 98.8प्रतिशत अंक प्राप्त कर केविएस देहरादून संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त कर नया इतिहास बनाया है। 41 विद्यालयों में 25 विद्यालयों ने शत प्रतिशत रिजल्ट देकर संभाग की प्रतिष्ठा बधाई है। देहरादून शहर के 9 केंद्रीय विद्यलयों का रिजल्ट 100 फीसद रहा। उपायुक्त सोमित श्रीवास्तव के अनुसार गत वर्षों की तुलना में केंद्रीय विद्यालयों का परफॉरमेंस इंडेक्स भी सुधारा है। इसका श्रेय होनहार छात्रों, उनके परिश्रमी शिक्षक ,अभिभवक और प्रधानाचार्यों को जाता है।
रिजल्ट के मापदंड पर स्कूल
प्राइवेट स्कूल
कुल संख्या पास पास प्रतिशत
छात्राएं 38820-32110-70.15
छात्र 60041-42119-82.71
………………………………………
98861-74229-75.08
………………………………………
जवाहर नवोदय विद्यालय
छात्राएं 502-481-95.81
छात्र 936-905-96.68
………………………………………
1438-1386-96.38
………………………………………
केन्द्रीय विद्यालय
छात्राएं 2423-2391-98.67
छात्र 2772-2703-97.51
………………………………………
5195-5094-98.05
………………………………………
तिब्बती स्कूल
छात्राएं 96-90-93.75
छात्र 93-80-86.02
………………………………………
189-170-89.94
………………………………………

सरकारी सहायता प्राप्त
छात्राएं 568-561-98.76
छात्र 737-715-97.01
………………………………………
1305-1276-97.77
………………………………………