इस सप्ताह की फिल्म केसरी

0
650

मुंबई,  करण जौहर की कंपनी में बनी फिल्म केसरी इस सप्ताह रिलीज हो रही है।ये फिल्म विश्व प्रसिद्ध सरागढ़ी के युद्ध पर आधारित है। इस युद्ध में 21 सैनिकों की सिख टुकड़ी ने दस हजार अफगानी फौजियों का मुकाबला किया था। इस टुकड़ी का नेतृत्व ईश्वर सिंह कर रहे थे।

फिल्म में इस भूमिका को अक्षय कुमार ने निभाया है। उनके साथ पहली बार परदे पर परिणीती चोपड़ा की जोड़ी नजर आएगी। अनुराग सिंह इस फिल्म के निर्देशक हैं और बतौर निर्देशक ये उनकी पहली फिल्म है। फिल्म का बजट लगभग 90 करोड़ आंका गया है। फिल्म की प्रोडक्शन वेल्यू प्रभावशाली हैं, फिल्म को भव्य तरीके से बनाया गया है, खास तौर पर युद्ध के सीनों को फिल्माने में टीम ने हरसंभव मेहनत की है। जब ये फिल्म शुरु हुई थी, तो सलमान खान भी इस फिल्म का हिस्सा थे, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया था।

सलमान की ओर से अलग होने की कोई वजह नहीं बताई गई, लेकिन कहा जाता है कि ये कदम उन्होंने अजय देवगन के साथ अपनी दोस्ती के चलते उठाया था। उस समय इसी विषय पर अजय देवगन भी फिल्म बनाने की तैयारियां कर रहे थे। वे सन्स आफ सरदार नाम से सन आफ सरदार की सिक्वल में इसी विषय पर फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन करण जौहर और सलमान द्वारा फिल्म केसरी की घोषणा से अजय की योजना धराशायी हो गई। अजय देवगन उस वक्त चाहते थे कि सलमान अक्षय कुमार को इस फिल्म में काम न करने के लिए समझाएं और सलमान खान जब ऐसा करने में असफल रहे, तो उन्होंने खुद को अलग कर लिया।

इसी विषय पर रणदीप हुड्डा के साथ निर्देशक राजकुमार संतोषी भी फिल्म बना रहे थे, लेकिन उनकी फिल्म का कहीं कोई अता-पता नहीं रहा। फिल्मी कारोबार के जानकारसे बड़ी सफलता की उम्मीद कर रहे हैं। बाक्स आफिस पर केसरी के लिए मैदान खुला है। पिछले शुक्रवार को रिलीज हुईं फिल्में धराशायी हो गईं। टोटल धमाल, लुकाछुपी और बदला जैसी फिल्में भी बाक्स आफिस पर सैटेल हो चुकी हैं। फिल्मी कारोबार के जानकारों के अनुसार, पहले दिन केसरी बाक्स आफिस पर 18-20 करोड़ तक का कारोबार कर सकती है। फिल्म का प्रमोशन जोरदार रहा है। खुद अक्षय कुमार ने प्रचार की कमान थामी है।