टिहरी। विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) की दुर्गावाहनी इकाई की ओर से खैट पर्वत को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए दो दिवसीय खैट पर्वत यात्रा एक अप्रैल को चंबा से शुरू होगी।
शनिवार को चंबा में दुर्गा वाहिनी की जिला इकाई के सदस्यों ने बैठक की। बैठक में संगठन की जिला संयोजिका आचार्य अंजली ने कहा कि उत्तराखंड में अनेक ऐसे धार्मिक व पर्यटन स्थल है, जिनका जिक्र पुराणों में मिलता है। ऐसे स्थानों को पहचान दिलाने के लिए दुर्गावाहिनी के सदस्य कार्य कर रहे हैं।
जिला संयोजिका ने कहा कि विगत दो वर्षों से वाहिनी के सदस्य खैट पर्वत की यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। इस वर्ष एक अप्रैल को चंबा से यात्रा शुरू होगी, जो शाम को प्रतापनगर के उपली थात पहुंचेगी और वहीं पर रात्रि विश्राम करेगी। दो अप्रैल को खैट पर्वत स्थित माता भराड़ी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी। उन्होंने कहा यात्रा में देश के विभिन्न प्रांतों से करीब 200 से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे