नई दिल्ली, खेलों के क्षेत्र में सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “खेलो इंडिया स्कूल गेम्स” की शुरूआत 31 जनवरी से शुरू हो रही है। एक कार्यक्रम में खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खेलो इंडिया गीत का शुभारम्भ किया। गीत का संकलन ओगिलवी द्वारा किया गया है। गीत को लूइस बैंक द्वारा कंपोज किया गया है। गीत के बोल “और खेलना चाहते हैं हम,खूब खेलो साथ में हैं हम” है।
इस अवसर पर खेलमंत्री ने कहा कि भारत में खेल की प्रतिभाएं काफी हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन, खुराक और मौका न मिलने की वजह से वह दम तोड़ देती हैं, खेलो इंडिया स्कूल गेम्स योजना से ऐसी ही प्रतियोगिताओं को हम आगे लाएंगे।
खेलमंत्री ने कहा कि, “हम इन खेलों से प्रतिवर्ष एक हजार खिलाड़ियों को चुनेंगे 8 साल तक प्रत्येक वर्ष 5 हजार रूपये प्रतिमाह देंगे। हमारा लक्ष्य 5 साल में पांच हजार खिलाड़ियों को चुनने का है और उन्हें प्रशिक्षित कर देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतने का सपना पूरा करना है।”
उन्होंने कहा कि, “खेलो इंडिया केवल सरकार की योजना ही नहीं बल्कि पूरे देश की है और यदि यह योजना सफल होती है तो हम इसे 12 वर्ग की आयु से शुरू करेंगे।”
बता दें कि “खेलो इंडिया स्कूल गेम्स” फिलहाल अंडर-17 वर्ग से शुरू हो रही है।