किच्छा-खटीमा नई रेलवे लाइन का लोकेशन सर्वे पूरा

0
1207

देहरादून। किच्छा-खटीमा नई रेलवे लाइन के निर्माण के लिए नया लोकेशन सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 165.67 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 51.48 किलोमीटर रेलवे लाइन का डीपीआर नार्थ ईस्टर्न रेलवे द्वारा जल्द तैयारर कराया जाएगा। इस बारे में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के साथ शुक्रवार को सचिवालय में नार्थ ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल की बैठक हुई।
बैठक में यह भी तय किया गया कि नार्थ ईस्टर्न रेलवे लालकुआं-काठगोदाम लाइन और काशीपुर कस्बे में आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) बनाएगा। इसपर होने वाले व्यय का कुछ हिस्सा उत्तराखण्ड राज्य भी वहन करेगा। इसके अलावा खटीमा-बनबसा रेलवे लाइन पर भी एक आरयूबी बनाया जाएगा। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि रुद्रपुर, काशीपुर और बाजपुर में स्थित एफसीआई के गोदामों से अनाज ढुलान का कार्य रेल द्वारा किया जाय। मुख्य सचिव ने जीएम नार्थ ईस्टर्न रेलवे से राम नगर दिल्ली के बीच कॉर्बेट स्पेशल ट्रेन और देहरादून काठगोदाम इंटरसिटी ट्रैन चलाने का अनुरोध किया। जीएम ने भरोसा दिलाया कि इसके लिए जल्द ही टेक्नो फिजिबिलिटी स्टडी कराई जाएगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, प्रमुख सचिव खाद्य आनंदबर्द्धन, डीआरएम बरेली डीके सिंह, अपर सचिव परिवहन हरिश्चन्द्र सेमवाल आदि अधिकारी उपस्थित थे।
लाल कुआं से दक्षिण भारत के लिए रेल सेवा का प्रस्ताव
पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड को टनकपुर-दिल्ली व लाल कुआं से दक्षिण भारत के लिए रेल सेवा शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट करने आए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रेलवे के विस्तार से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार रेलवे के साथ हर सम्भव सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने काठगोदाम से देहरादून आने वाली ट्रेन का समय यात्रियों की सुविधानुसार करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर डीआरएम बरेली डीके सिंह भी उपस्थित थे।