देहरादून, स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और स्वीडन की रानी सिल्विया एवं उनका प्रतिनिधिमण्डल पांच से छह दिसम्बर को उत्तराखण्ड की प्रस्तावित राजकीय यात्रा पर है, यह जानकारी जिला प्रशासन देहरादून ने दी।
उत्तराखण्ड यात्रा के दौरान पांच दिसम्बर को जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे उनका आगमन होगा। तत्पश्चात ऋषिकेश के रामझूला स्नानघट और गंगा माता मन्दिर स्थलों के भ्रमण के पश्चात उनके द्वारा हरिद्वार में सरगुजा ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का उद्घाटन किया जायेगा।
पांच दिसम्बर को ही वे पन्याली फारेस्ट गेस्ट हाउस, कालागढ फाॅरेस्ट गेस्ट हाउस जायेंगे, जिसके बाद जिम जंगल रिट्रिट में रात 8:30 बजे पर्यावरण संरक्षण, जैवविविधता और वन्यजीवों के पारंपरिक आवास के संरक्षण विषय पर उनका प्रजेन्टेशन प्रस्तावित है। 6 दिसम्बर को स्वीडन किंग वन्यजीव विशेषज्ञों के साथ जिम कार्बेट नेशनल पार्क में प्रातः भ्रमण के पश्चात्, पूर्वाहन 9ः30 बजे वन गूजर, सेटलमेंट से सम्बन्धित प्रक्रियाओं से अवगत होंगे। तत्पश्चात् अपराह्न 2ः30 पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री रावत ने स्वीडन के किंग व क्वीन सिल्वा के ऋषिकेश में गंगा दर्शन के साथ ही सराय जगजीतपुर हरिद्वार में सीवरेज प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने एवं कार्बेट नेशनल पार्क की जैव विविधता से रूबरू होने को उत्तराखण्ड के पर्यटन के लिए सुखद बताया है।