किरण खेर ने की पति अनुपम खेर की तारीफ

0
701

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की चंडीगढ़ से सांसद एवं अभिनेत्री किरण खेर ने ट्वीट कर अपने पति अनुपम खेर की ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अभनिय की तारीफ की है।

किरण खेर ने ट्वीट कर कहा कि फाइनली मैंने भी ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ देख ली। अनुपम खेर का किरदार फिल्म में बहुत ही संवेदनशाल है। उन्होंने डॉ मनमोहन सिंह के किरदार को बखूबी जिया है। इस किरदार से उन्होंने मनमोहन सिंह को सम्मान व गरिमा प्रदान की है, जो कि यूपीए सरकार नहीं दे पाई। साहसी है ये।

उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। इस फिल्म में अनुपम खेर ने डॉ मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है। यह फिल्म यूपीए सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु की इसी नाम से 2014 में आई किताब पर आधारित है।