किशोर उपाध्याय ने दिया विधानसभा अध्यक्ष को  ज्ञापन

0
836

(देहरादून) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पहाड़ वासियों के हक हकूक, जल- जंगल और जमीन के लिए विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन दिया और विधानसभा अध्यक्ष इस मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाने की मांग, किशोर उपाध्याय ने सर्वदलीय डेलीगेशन के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के ऋषिकेश स्थित कैंप कार्यालय में जाकर मुलाकात की और अध्यक्ष को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर पहाड़ वासियों के लिए उनके वन अधिकार देने की मांग की, किशोर उपाध्याय ने कहा कि राज्य निर्माण के 18 सालों बाद भी पहाड़ वासी खाली हाथ रहा है उसको कुछ नहीं मिल पाया है यहां तक की उसके जो मूल अधिकार थे वह भी राज्य बनने के बाद छीन लिए गए हैं सरकार पलायन की बात तो करती है लेकिन इसके पीछे का जो मूल कारण है उस पर कभी ध्यान नहीं देती राज्य निर्माण से पहले उत्तराखंड वासियों को उनके जल-जंगल-जमीन पर पूरा अधिकार था जो उनसे छीन दिया गया सभी दलों के नेता एक मंच पर आकर पहाड़ वासियों की जल जंगल और जमीन की लड़ाई को  लड़ेंगे जिसकी शुरुआत आज ऋषिकेश से करी गई है वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सर्वदलीय डेलिगेशन का यह ज्ञापन लेकर मैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ विचार विमर्श करूंगा और जल्द ही इस मुद्दे पर बात करके समाधान खोजने की कोशिश की जाएगी