कोविड किट पर तस्वीर को लेकर विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

0
704
तस्वीर
होम आइसोलेशन में रहने वाले इन मरीज को दवाओं के डब्बे रैपर पर पूर्व मुख्यमंत्री के त्रिवेंद्र सिंह रावत की तस्वीर लगने के कारण दवा वितरण नहीं करने पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि तस्वीर नहीं लोगों का जीवन महत्पूर्ण है। वहीं सीएमओ कार्यालय इन डिब्बों की तस्वीरों पर स्टीकर लगाने का काम कर रहा है।

देहरादून में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को तत्काल कोरोना किट उपलब्ध कराने के बजाय स्वास्थ्य विभाग किटों पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के फोटो पर नए सीएम तीरथ रावत के स्टिीकर चिपकाने में जुटा हुआ है। इस चक्कर में मरीजों को समय पर किट नहीं मिल पा रही है।

पुराने किटों पर त्रिवेंद्र रावत की फोटो

देहरादून में मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में करीब दो दर्जन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना किटों से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के फोटो के स्थान पर नए सीएम तीरथ रावत के फोटोवाले स्टीकर लगाने के काम में लगाया गया।

होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक मरीज  को घर पर सकार की ओर से  कोविड की किट पहुंचाने का दावा किया जा रहा है।जबकि अधिकांश लोगों तक किट नहीं पहुंच रही है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री के किट पर फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है सीएम कार्यालय की इस  डब्बे पर स्टीकर चिपकाया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के झगड़े में उत्तराखंड की गरीब और भोली भाली जनता आज मरने को मजबूर है। स्वास्थ्य विभाग लाखों की तादाद में कोरोना किट उपलब्ध होने के बावजूद उनका वितरण सिर्फ इसलिए नही कर पा रहा कि उनपर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की फ़ोटो चस्पा है।  मुख्यमंत्री तीरथ रावत  इन कोरोना कीटों को बटवाने के आदेश देने चाहिए थे पर भाजपा के लोगों में श्रेय लेने की इतनी ज्यादा होड़ है कि इन नेताओं के लिए जनता के जीवन की और स्वास्थ्य की कोई कीमत नहीं।
उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के प्रदेश संयोजक  गिरीश डालाकोटी ने कहा कि मरीजों का आइसोलेशन किट समय से न पहुंचाने एवं  प्रचार सामग्री चिपकाने के कारण देर होने की घटना बहुत ही निंदनीय है।