केएमवीएन कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल शुरु

0
717

नैनीताल- दिवाली बोनस नही मिलने से गुस्साए कुमाऊं मंडल विकास निगम कर्मचारियों ने संविदा कर्मियों को नियमित करने समेत अन्य मांगों को लेकर बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। संयुक्त कर्मचारी महासंघ केएमवीएन के बैनर तले कर्मचारी निगम मुख्यालय में एकत्र हुए और सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही धरने पर बैठ गए।

इस मौके पर महासंघ अध्यक्ष दिनेश गुर्रानी ने कहा कि निगम के इतिहास में मजबूत वित्तीय स्थिति के बाद दिवाली बोनस नही दिया गया। जीएमवीएन में 2008 के संविदा कर्मी नियमित हो गए, जबकि केएमवीएन में 2001 से संविदा कर्मचारियों को नियमित नही किया गया। ऊपर से निगम प्रबंधन ने हाल ही संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति को विज्ञापन जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि विज्ञापन निरस्त करने, वेतन विसंगति दूर करने व संविदा कर्मियों की नियमित नियुक्ति के आदेश जारी नही होने तक आंदोलन किया जाएगा।