नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के वार्षिक पुरस्कारों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया दिया।विराट कोहली ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए दिए जाने वाले सर गैरीफिल्ड सोबर्स ट्रॉफी, आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीसी एकदिवसीय प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता। कोहली यह तीनों खिताब एकसाथ जीतने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं।
विराट कोहली न केवल इन तीन प्रमुख आईसीसी पुरस्कारों को एक साथ जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी टेस्ट और एकदिनी टीमों की कप्तान भी बनाया गया है।विराट कोहली ने 13 टेस्ट मैचों में 55.08 के औसत से 1,322 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच शतक लगाए। इसके अलावा उन्होंने 14 एकदिनी मैचों में छह शतकों के साथ 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए। यही नहीं, उन्होंने 10 टी-20 मैचों 211 रन बनाए।
दिल्ली के रहने वाले 30 वर्षीय विराट कोहली पहली बार वर्ष 2008 में सुर्खियों में आए थे, जब उनके नेतृत्व में भारत की अंडर-19 टीम ने मलेशिया में आयोजित विश्वकप का खिताब जीता था। विराट कोहली ने एकदिवसीय और टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान के साथ वर्ष 2018 का समापन किया।