कर्नल कोठियाल ने किया 20 से 22 सीटों पर आप के जीत का दावा

0
648
अजय कोठियाल

आम आदमी पार्टी की ओर से चमोली जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को जोशीमठ और गोपेश्वर में तिरंगा यात्रा निकाली।

पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने जोशीमठ नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद चमोली में चुनावी समर का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने जोशीमठ और गोपेश्वर में भी जनसभा कर जन समर्थन मांगा। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में 20 से 22 सीटों पर जीत का दावा किया।

चमोली के भ्रमण पर पहुंचे आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने रविवार को जोशीमठ पहुंचकर भगवान नरसिंह की विशेष पूजा में भाग लिया। इसके बाद वे नगर के मुख्य बाजार में रोड शो कर टैक्सी स्टैण्ड पर आयोजित जनसभा में पहुंचे। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव मैदान में उतर रही है। कहा सर्वे के अनुसार पार्टी को राज्य की 20 से 22 सीटों पर जीत मिल रही है, लेकिन चुनावी समर बढ़ने के साथ ही यह आंकड़ा बढे़गा।

गोपेश्वर में कर्नल कोठियाल ने कहा कि केदारनाथ पुर्ननिर्माण के कार्य से उन्होंने विपरीत परिस्थितियां में कार्य करने हुनर सीखा है। वे युवाओं शक्ति को केंद्रित कर योजनाबद्ध तरीके से राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का विकास करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप चौहान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर भट्ट, भवान सिंह चैहान, सूरज घरिया, मनोज डुंगरियाल, दिलबर सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।