केंद्र ने डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया

0
715

नई दिल्ली,  केंद्र सरकार ने डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को अपना नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है। हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईबीएस) के एसोसिएट प्रोफेसर एवं ईडी (सीएएफ) डॉ़ कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इस पद के लिए अनुमोदित कर दिया है।

वह पूर्व म्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन का स्थान लेंगे। डॉ़ कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन की नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने से लेकर तीन साल या अगले आदेश तक के लिए की गयी है। सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स में लेवल सात पर 2.25 लाख रुपये के मासिक वेतन पर अनुबंध के आधार पर उनकी नियुक्ति की गयी है। डॉ़ कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने शिकागो बूथ से पीएचडी की है। वो बैंकिंग, कॉर्पोरेट गवर्नेंस और इकोनॉमिक पॉलिसी के जानकार हैं। कृष्णमूर्ति का देश के बैंकिंग सुधारों में बड़ा योगदान है।

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन भारतीय प्रतिभूति एंव विनिमय बोर्ड (सेबी) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की कई समितियों में शामिल रहे हैं। इसके अलावा सुब्रमण्यन बंधन बैंक के बोर्ड में भी शामिल थे।