कुहू गर्ग का शानदार प्रदर्शन, महिला औऱ मिक्सड डब्लस के फाइनल में पहुंची

0
1695

ऑल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड की कुहू गर्ग का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को हुए मुकाबलों में कुहू ने मिक्सड डब्नेलस औऱ महिला डब्लस के सेमी फाइनल जीतकर दोनें वर्गों के फाइनल में अपनी जगह बना ली। इसके साथ ही कुहू ने महिला युगल व मिश्रित युगल वर्ग में दो पदक पक्के कर लिए हैं। दोनों ही वर्गो में कुहू ने अपनी जोड़ीदार के साथ फइनल में प्रवेश किया। वहीं पुरुष युगल वर्ग में चेतन आनंद बी व वी. दीजू को उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

शनिवार को हुए बैंडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाईनल में कुहू गर्ग और रोहन की डबल जोड़ी ने शानदार जीत के साथ मिक्स डबल्स के फाईनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं महिला डब्लस में कुहू और नंग्शी ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सभागार में चल रहे टूर्नामेंट में शुक्रवार का दिन उत्तराखंड के लिए खास रहा।  मिश्रित युगल वर्ग में कुहू गर्ग और दिल्ली के रोहन कपूर की जोड़ी ने उत्तराखंड के मोहित तिवारी और उप्र की सारुनी शर्मा की जोड़ी को 23-21, 19-21 व 21-9 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। मिश्रित युगल वर्ग में कैग के के. नंदा गोपाल व कर्नाटक की महिमा अग्रवाल ने हरियाणा के अक्षित महाजन व महाराष्ट्र की अरुंधति की जोड़ी को 21-16 व 30-28, हरियाणा के एस. शर्मा व गुजरात की ए. पारिख ने केरल के अरुण जॉर्ज व असोम की निंग्शी हजारिका को 21-19 व 21-14, एयर इंडिया के संयम शुक्ला व संजना संतोष ने महाराष्ट्र के विग्नेश देवलकर व हरिका की जोड़ी को 21-11 व 21-16 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। पुरुष युगल वर्ग में रोहन कपूर व आंध्र प्रदेश के जी. शेख ने उप्र के तुषार शर्मा व बृजेश यादव की जोड़ी को 21-16 व 21-14, हरियाणा के केतन चहल व अक्षित महाजन ने चेतन आनंद व वी. दीजू की जोड़ी को 21-10 19-21 व 23-21, अरुण जॉर्ज व संयम शुक्ला ने कर्नाटक के किरण कुमार व वसंता कुमार की जोड़ी को 21-10, 21-15 और महाराष्ट्र वी. वेदलकर व हरियाणा के एस शर्मा ने उत्तराखंड के रोहित रतूड़ी व मोहित तिवारी की जोड़ी को कड़े संघर्ष में 12-21, 21-14 व 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को टूर्नामेंट में सभी वर्गो के सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जाएंगे