कूहु और रोहन की जोड़ी ने रशियन ओपन के सेमीफाईनल में बनाई जगह

0
776

कुहू गर्ग और रोहन कपूर ने रूस में चल रही रशियन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग में अंतिम चार में जगह बना ली है।

सेमीफाइनल में पहुंचते ही कुहू गर्ग और रोहन कपूर की जोड़ी ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक पक्का कर लिया है। अब सेमीफाइनल में उनका सामना मलेशिया से होगा।

रशियन ओपन में उत्तराखंड की कुहू गर्ग का शानदार सफर जारी है। क्वार्टर फाइनल में कुहू ने अपने जोड़ीदार रोहन कपूर के साथ मिलकर रूस के अंदरी लोगिनोव और लोलसा अबिबेलेवा को सीधे सेटों में 21-13 व 21-9 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि सेमीफाइनल में अब कुहू और रोहन का मुकाबला मलेशिया के चेन तंग व येन वी पेक की जोड़ी से होगा। उन्होंने कहा कि यदि कुहू व रोहन सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हैं तो लागोस इंटरनेशनल के बाद लगातार दूसरे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेंगे। कुहू के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों और खिलाडिय़ों ने उन्हें बधाई दी है।