कुहु गर्ग ने बैडमिंटन में उत्तराखंड का नाम फिर किया रौशन

0
905

उत्तराखंड की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी कुहू गर्ग ने अपने नाम एक और उपलब्धि कर ली है। कुहू उत्तराखंड से प्रतिष्ठित प्रीमियर बैडमिंटन लीग में हिस्सा लेने वाली एक मात्र खिलाड़ी हैं। वो मुंबई रॉकेट्स टीम का हिस्सा है और कुहू विश्व नंबर एक खिलाड़ी सोन वान हो के साथ टीम ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगी। 23 दिसंबर से शुरू हुई ये लीग 14 जनवरी के खत्म होगी।

कुहू ने हाल ही में गर्रीस ओपन में मिक्सड डब्लस में गोल्ड हासिल किया है। बैडमिटन उत्तराखंड के अध्यक्ष और कुहू के पिता असोक कुमार का कहना  है कि “कुहू की अबी शुरूआत है और ऐसे में इस तरह का प्रदर्शन काफी उम्मीद जगाता है। हर टीम में विदेशी खिलाड़ियों के होने से काफी अच्छा एक्सपोशर मिलता है। कुहू अपना गेम इंजॉय करती है और हमारे लिये ये गर्व की बात है।”
kuhooदिल्ली के प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज से ईकोनॉमिक ऑनर्स कर रही कुहू अपनी इस कामयाबी से खासी उत्साहित हैं। अपने खेल के बारे में बताते हुए कुहू कहती हैे कि “ये एक काफी अच्छा अनुभव है क्योंकि हर टीम में विदेशी खिलाड़ियों के होने से आपको उनके खेल को देखने का बेहतर मौका मिलता है। हमारी टीम में भी काफी ऊंची रैंकिंग के खिलाड़ी हैं और मुझे उम्मीद है कि हम कम से कम फाइनल तक तो पहंचेंगे।”

टीम न्यूजपेस्ट की तरफ से कुहू और उनकी टीम को लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनाऐं.