अपनी मेहनत और लगन से अंर्तराष्ट्रीय सीरिज खेल कर वापस आई कुहु गर्ग ने ना केवल अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है बल्कि राज्य के आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए एक मिशाल भी कायम की है।
वर्ल्ड बैडमिन्टन चैम्पियनशिप-2018 (सीनियर वर्ग) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रदेश की पहली खिलाड़ी कुहू गर्ग शनिवार को चीन से वापस लौटी। अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाड़ी कुहू गर्ग, तीन हफ्ते के टूर में लागोस गयीं थी। जहाँ उन्होने वुमेन डबल में गोल्ड व मिक्सड डबल में सिल्वर पदक अर्जित किया उसके बाद रशियन ओपन में मिक्सड डबल में सिल्वर मेडल अर्जित कर रातों-रात वर्ल्ड बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने चीन रवाना हुई, जहां भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मिक्सड डबल में कैनेडियन जोड़ी को हराकर दूसरे राउण्ड में वर्ल्ड रेंक नम्बर 06 इंग्लैण्ड की जोड़ी से हारी। मिक्सड डबल में चाईनीज ताईपे की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी।
कुहू गर्ग द्वारा उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कुहू व उनके माता-पिता ने मुख्यमंत्री रावत का धन्यवाद किया। कुहू गर्ग के हाल के श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं प्रदेश का नाम रौशन करने के लिए त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा आज उन्हें मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया।
टीम न्यूजपोस्ट से बात करते हुए कुहू गर्ग ने बताया कि ”उनका अगला लक्ष्य और अधिक मेहनत व कठिन अभ्यास कर ऑल इंगलैंड,एशियन चैंपियनशिप और वर्ल्ड में मैडल पाना है। कूहु ने कहा की वर्ल्ड बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में भारत की ओर से सीनियर वर्ग में खेलना मेरे लिए एक अच्छा अनुभव रहा है। उन्होने कहा कि बीते 3 हफ्तों से मुझे एक अच्छा एक्सपोजर मिला है,और इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलकर काफी कुछ सीखने को मिला है जो आगे होने वाले मुकाबलों में काम आएगा। कूहु ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के अंदर एक र्स्पोटमैनशिप की भावना है जिसकी वजह से यहां के खिलाड़ी हर क्षेत्र में अच्छा कर रहे हैं।बैंडमिंटन की बात करें तो हमारे पास खिलाड़ी तो बहुत अच्छे हैं और कोर्ट भी बहुत बन गये हैं लेकिन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों (कोच) की कमी है। इसलिए यहां के खिलाड़ियों को हाईयर ट्रैनिंग हेतु हैदराबाद एवं बैंगलोर जाना पड़ता है।”
वहीं उत्तराखंड बैंडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष और कूहु गर्ग के पिता अशोक कुमार एडीजी लॉ ने कहा कि कूहु का इंटरनेशल स्तर पर पहुंचना और सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे और राज्य दोनों के लिए गर्व की बात है।उन्होंने कहा कि राज्य में बैंडमिंटन को लेकर खिलाड़ी जागरुक हैं और हमारे पास हर वर्ग में अच्छे खिलाड़ी हैं।हालांकि हमारे खिलाड़ियों में इंटरनेशनल स्तर के कोचिंग की कमी है लेकिन फिर भी हमारे खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।