रेरा पर कुमाऊँ कमिश्नर की कार्यशाला

0
533

उधमसिंहनगर गया। कार्यशाला में बिल्डर के साथ-साथ कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला और जिला अधिकारी नीरज खैरवाल सहित तमाम अधिकारी भी इस कार्यशाला में मौजूद रहे।

इस दौरान रेरा के अध्यक्ष ने कहा कि, “किसी भी बिल्डर को बिना रजिस्ट्रेशन के बिल्डर का काम करने नहीं दिया जाएगा।उत्तराखण्ड में बिल्डरों की मनमानी में लगाम लगाने और रेरा से संबंधित बिल्डर को लेकर आज जागरूकता की कार्यशाला का आयोजन किया गया।” रेरा की टीम द्वारा उधमसिंहनगर जिला, मुख्यालय रुद्रपुर में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान रेरा के अध्यक्ष विष्णु कुमार द्वारा कुमाऊं मंडल के तमाम अधिकारियों और बिल्डरों के साथ बैठक भी की गई इस दौरान उन्होंने रेरा से संबंधित सभी तरह की जानकारियां बिल्डर और अधिकारियों को समझाएं। उन्होंने कहा कि, “सभी लोगों को रेरा से संबंधित सभी मांगों को पूरा करना है। रेरा किसी भी बिल्डर की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेगा सभी बिल्डरों को अनिवार्य है कि वह रेरा मैं पंजीकरण करवाएं ताकि ग्राहकों से किए वादे पूरे कर सकें।” इसके अलावा उन्होंने बताया कि, “बिना रेरा में रजिस्ट्रेशन के बैंक से भी अब बिल्डर प्रोपर्टी डीलरों को लोन नहीं दिया जाएगा।”

बैठक में कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने रेरा के अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि, रेरा का दफ्तर देहरादून में है ऐसे में पहाड़ी जिलों के लोगों को देहरादून के चक्कर लगाने पड़ते हैं उन्होंने कहा कि कुमाऊं में भी इस तरह का दफ्तर होना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके और वह रेरा संबंधित समस्याओं का निस्तारण करवा सकें।”