नैनीताल-कुमाऊं में हो गई होली की शुरुआत

0
687
कुमाउंनी होली
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में परंपरागत तौर पर राग-रागनियों पर आधारित कुमाउंनी बैठकी होली की शुरुआत पूस यानी पौष माह के पहले रविवार से हो जाती है और यह कल रविवार शाम से हो गई है। रविवार देर शाम नगर की सबसे पुरानी धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं में से एक श्रीराम सेवक सभा के भवन में इस वर्ष की पहली होली बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके पर होल्यार रमेश चम्याल ने राग काफी पर आधारित ‘सज रही नगरी सुहानी जानकी सिय हरसानी’ ने होली गायन की शुरुआत की। पूर्व विधायक डा. नारायण सिंह जंतवाल ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर होल्यार राजा साह ने ‘माई के मंदिर में श्याम कल्याण..’, वीरेंद्र ने ‘मां रंग दे करतार…’, सतीष पांडे ने ‘शिव शंकर को ध्यान धरो..’, पारस जोशी ने ‘भव भजन गुण गाओ…’, नरेश चम्याल ने ‘सुनो मेरे संग राम रची’ तथा राग जैजैवंती पर आधारित ‘सोच समझ मन…’ होलियां प्रस्तुत कर बिना प्राकृतिक रंगों के भी होली में अनेक सांस्कृतिक रंग भर दिए। कार्यक्रम में श्रीराम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महामंत्री जगदीश बवाड़ी, विमल चौधरी, विमल साह, राजेंद्र बजेठा, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, हिमांशु जोशी, नवीन चंद्र साह सहित संगीतकार नवीन बेगाना, राहुल, गिरीश भट्ट, गिरीश कांडपाल व आलोक चौधरी आदि शामिल रहे। संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया।