कुंभ मेला क्षेत्र का होगा विस्तार, बढ़ेंगे नौ सेक्टर

0
681
हरिद्वार,  कुम्भ मेला 2021 के कुम्भ मेला क्षेत्र-सेक्टोरियल प्लान को अन्तिम रूप दिये जाने के विषय पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने सीसीआर में बैठक ली।मेले का मैक्रो और माइक्रो लेबल पर प्लान के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी आवश्यकतानुसार विभागीय कार्ययोजना को अन्तिम रूप दें।
कुम्भ में मैक्रो और माइक्रोलेबल प्लान, एरिया, सेक्टरियल प्लान अन्तर्गत महामण्डलेश्वर नगर, मीडिया सेन्टर, पुलिस लाइन, ट्रेफिक लाइन, रेडियों लाइन, सांस्कृतिक पंडाल, होमगार्ड लाइन, मनोरंजन पार्क, लेजर शो, हैलीापैड आयुष, वेलनेस  सेन्टर बनाया जायेगा।
कुल 1454 हेक्टेयर में मेला प्रस्तावित होगा, जिसमें 583 हेक्टेयर में पार्किंग, 874 हेक्टेयर मे एरिया कैम्पिग के लिए योजना बनेगी। पूर्व कुम्भ की तुलना में 09 सेक्टर अधिक बनाए जायेंगे। कुल 41 सेक्टर मंे मेला क्षेत्र के लिए उपयोग किया जायेगा। नवीन सेक्टर के अन्तर्गत शिवालिक नगर, जगजीतपुर, हद्दीपुर गौरीशंकर द्वितीय, कांगडी पार्क, श्यामपुर ऋषिकेश, तपोवन में पार्किंग सेक्टर बनेगा। इसके अलावा देवपुरा एवं रूद्रताल, सप्तसरोवर को कैम्पिंग के लिए चयनित किया गया।
कुम्भ मेला में दिव्यंगों के लिये इको फ्रेंडली लो फ्लोर बस और दिव्यांग घाट बनाया जाएगा। महिलाओं के लिये पिंक सेवा ई-रिक्शा और ऑटो चलेंगे। इसको स्वयं महिलाएं संचालित करेंगी।