कुंभ मेला पुलिस ने रचा इतिहास, बनाया रिकॉर्ड

0
554
मेला
दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ को सकुशल सम्पन्न कराने में जुटी कुंभ मेला पुलिस ने बुधवार को रिकार्ड बनाया। पांच हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों ने मास्क की शेप में खड़े होकर मानव मास्क के जरिये पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि पुलिस कुंभ मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह दृढ़संकल्पित है। इस दौरान आईजी संजय गुंज्याल ने सभी जवानों को कर्तव्यनिष्ठा और मुस्तैदी से कुंभ मेला सम्पन्न कराने के लिए शपथ भी दिलवाई।
कुंभ
मुख्य अतिथि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि इस कुंभ का यही सबसे महत्वपूर्ण संदेश है, जो भी श्रद्धालु आएं वे मास्क पहनें और दो गज की दूरी अपनाते हुए हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह मुहिम पूरी दुनिया को जागरूक करेगी। महामंडलेश्वर डाॅ. प्रखर महाराज और स्वामी गिरिजानंद महाराज ने भी पुलिस के प्रयासों को सराहा। आईजी संजय गुंज्याल ने सभी संतों, अतिथियों और जवानों का आभार जताया।
– पांच हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों ने मास्क की शेप में खड़े होकर सुरक्षित कुंभ का दिया संदेश,  इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ आयोजन 
इंडिया बुक ऑफ  रिकार्ड की ओर से निर्णायक के रूप में मौजूद विरेन्द्र सिंह और समन्वयक संदीप विश्नोई ने इस आयोजन को इंडिया बुक में नये रिकार्ड के रूप में दर्ज करने की घोषणा की। इस मौके पर मेला पुलिस के एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी, हरिद्वार जिले के एसएसपी सेन्थिल अबूदई कृष्ण राज एस, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र चैधरी, सुनील पांडेय, राजेश शर्मा, उत्तरकाशी के एसपी मणिकांत मिश्रा, मेला एसपी सुरजीत सिंह पंवार, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी ट्रैफिक प्रदीप राय, मेला सीओ ओमप्रकाश भट्ट, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ आशीष भारद्वाज, सीओ शाश्वत पाराशर, सीओ राकेश देवली, संजीव शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी मनोज नेगी, प्रतिशार निरीक्षक अनुराग शर्मा, रमेश गौड़ सहित बड़ी संख्या में पुलिस, पीएससी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, होमगार्ड, पीआरडी आदि सुरक्षाबलों के पांच हजार से ज्यादा जवान मौजूद रहे। कुंभ मेले में अपनी तरह का यह विशेष आयोजन है जो पहली बार रिकार्ड बुक में दर्ज हुआ।