कुर्मी महासभा ने पाकिस्तान का फूंका पुतला

0
792

रुद्रपुर, कुर्मी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार एवं केंद्रीय महामंत्री के.पी.गंगवार के नेतृत्व में पुलवामा हमले के विरोध में ट्रांजिस्ट कैंप गोल मड़ैया पर पाकिस्तान का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया।

इस अवसर पर महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा कायराना अंदाज में भारतीय सेना पर जो हमला किया है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के विधायक राजकुमार ठुकराल ने सच्ची देशभक्ति दिखाते हुए देहरादून के प्रेम नगर उधम सिंह नगर के किच्छा में जो देशद्रोही लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए हैं उनकी देशभक्ति की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार, महामंत्री के.पी.गंगवार,प्रदेश संयोजक श्री भगवान सिंह,प्रदेश सह संयोजक रामधारी गंगवार, जिला अध्यक्ष मनोहर लाल गंगवार, जिला महामंत्री महेश गंगवार,प्रेम पाल गंगवार, कृष्ण पाल गंगवार,मोहन स्वरूप गंगवार मौर्य आदि लोग उपस्थित थे।