विश्व शांति यात्रा के लिये निकले पहलवान लाभांशु शर्मा

0
1326
ऋषिकेश, राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से सम्मानित ऋषिकेश निवासी अंतराष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियन युवा पहलवान लाभांशु शर्मा आज यानि दो अगस्त को देहरादून से विश्व शांति यात्रा के तहत दुनिया के 100 से अधिक देशो की यात्रा पर रवाना हुये।
लाभांशु ने बताया सभी देशों के बीच आपसी भाई चारे के संदेश लेकर विश्व शांति के उद्देश्य से उनकी यह यात्रा प्रारंभ होगी।उत्तराखण्ड से पहली बार कोई खिलाड़ी चौपहिया वाहन के द्वारा सड़क मार्ग के माध्यम से इतनी लंबी यात्रा पर जा रहा है यात्रा को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करा, यात्रा देहरादून से ऋषिकेश होते हुवे नेपाल,तिब्बत,काज़िस्तान, अर्बेकिस्तान,रूस होते हुवे अन्य देशों तक जाएगी।
लाभांशु ने बताया कि, “विश्व शांति यात्रा को लेकर सभी कागजी कार्यवाही भी पूरी की जा चुकी है।” लाभांशु के साथ यात्रा में उनके पिता सुरेश पहलवान,बड़े भाई विशाल शर्मा एवं उनके दो साथी भी जाएंगे।