लच्छीवाला ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

0
1284

अब जब देहरादून का तापमान 35 डिग्री से ऊपर जा चुका है तब देहरादूनवासियों ने एक बार फिर भूले हुए पिकनिक स्पाट लच्छीवाला को याद किया है, जिससे गर्मी को मात दिया जा सके।लच्छीवाला, देहरादून से लगभग 10 किमी की दूरी पर एक ऐसी जगह है जहां गर्मी से राहत और ठंडे पानी मे डूबकी लगाने का मौका मिलता है वो

यह जगह बढ़ते तापमान से राहत के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।लच्छीवाला वाटर कैनाल में अलग-अलग जगहों से लोग यहां गर्मी से राहत के कुछ पल बिताने आते हैं। ऐसे ही गर्मी से राहत के लिए डोईवाला से पहुंचे पंकज बताते हैं कि जब गर्मी ज्यादा बढ़ती हैं तो सबसे पहले लच्छीवाला की याद आती है क्योंकि यहां राहत हैं, ऊपर से यहा इंन्जाय करने के लिए पानी भी है जो गर्मी को कम करने में सबसे मददगार है। वहीं बिजनौर से आए आतीफ कहते हैं कि यहां आकर बहुत अच्छा लगता है,यहां का वातावरण बहुत अच्छा है और यहां आकर हम गर्मी को मानो भूल ही जाते हैं।

प्राकृतिक सुंदरता से हरी भरी यह जगह, गर्मियों के समय में लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है।लच्छीवाला लोगों के बीच एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तरह मशहूर है।लच्छीवाला में हर किसी के लिए कुछ ना कुछ है, बच्चों के लिए ट्यूब राईड,रेस्टोरंट और बहुत कुछ।यहां आने वालों में उम्र की कोई सीमा नहीं है, हर उम्र के लोग यहां आते है और इंन्जाय करते हैं।

तो अगर आप भी सूरज की तपिश से कुछ समय के लिए राहत चाहते हैं तो लच्छीवाला का ठंडा-ठंडा,कूल-कूल पानी गर्मी से राहत का रामबाण है।

यहां देखें लच्छीवाला में एन्जाय करते लोगः