108 सेवा लचर होने से स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल

0
584

देहरादून, देहरादून जिले में एंबुलेंस 108 सेवा ईंधन न मिलने की वजह से पटरी पर नहीं लौट सकी है। जिले में केवल 16 में सात एंबुलेंस का संचालन हो सका। ऐसा ही कुछ हाल केकेएस सेवा का रहा। पूरे दिन मरीज और दुर्घटना में घायलों के परिजन कंट्रोल रूम में मदद के लिए फोन करते रहे, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। उन्हें मजबूरन निजी वाहनों से मरीजों और घायलों को अस्पताल पहुंचाना पड़ा।

प्रदेश में एंबुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी जीवीके ईएमआरआई का सरकार पर 3 करोड़ 70 लाख रुपये बकाया है। जिस कारण तेल न मिलने से प्रदेश में आधी एंबुलेंस का संचालन प्रभावित और कर्मचारियों के वेतन के लाले पड़े हैं। शनिवार को भी जिले समेत प्रदेश में यही स्थिति रही। हालांकि स्टेट प्रभारी मनीष टिंकु का कहना है कि शासन से 3.7 करोड़ का बजट जारी हो गया है, उम्मीद है कि सोमवार तक बजट मिल जाएगा। जिससे व्यवस्था में सुधार हो जाएगा।