बिना शिक्षक के कैसे हो पढ़ाई

0
902

जनपद पौड़ी गढ़वाल के घण्डियाल क्षेत्र के विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति न होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बिना शिक्षकों के बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। शनिवार को डांगी विद्यालय के शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष और क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी जगमोहन डांगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल अपर निदेशक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट से मिला और विद्यालय की समस्याओं काे लेकर उन्हें ज्ञापन दिया।

राउमा. विद्यालय डांगी में प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों के पांच खाली पदों पर तैनाती की मांग की। उन्होंने बताया कि विद्यालय अंग्रेजी, व्यायाम व सामान्य तीन अध्यापकों के भरोसे संचालित हो रहा है। इससे छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसलिए शीघ्र ही विद्यालय में प्रधानाचार्य समेत अन्य शिक्षकों के खाली पदों पर नियुक्ति दी जाए। इसका संज्ञान लेते हुए अपर निदेशक ने गणित के एक अध्यापक को विद्यालय में नियुक्ति प्रदान की है।