उत्तराखंड : तीन दिन में 20 लाख से अधिक कंवाड़ियों ने हरिद्वार से भरा गंगाजल

0
1035
कांवड़

लगभग एक पखवाड़े तक चलने वाला श्रावण मास का कांवड़ मेला धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है। कांवड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते तीन दिनों में बीस लाख दस हजार कांवड़ियों उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। उन्होंने बताया कि 4 जुलाई से प्रारंभ हुए हरिद्वार के कांवड़ मेले में भारी संख्या में शिवभक्त कावड़ियों का आगमन हो रहा है। गुरुवार को शाम 6 बजे तक हरिद्वार से 10 लाख 50 हजार कांवड़ियों ने गंगा जल भरा। उन्होंने बताया कि बीते 3 दिनों में हर की पैड़ी सहित हरिद्वार के अन्य पवित्र घाटों से 20 लाख 10 हजार कांवड़िया गंगाजल लेकर गंतव्य शिवालयों के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।